logo

सेवा परमो धर्म सेक्रेड सोसायटी द्वारा गोवंश को संभालने के लिए जा रहे प्रयास सराहनीय : एसएसपी

सेवा परमो धर्म सेक्रेड सोसायटी द्वारा गोवंश को संभालने के लिए जा रहे प्रयास अति सराहनीय है। सोसायटी द्वारा माता चिंतपूर्णी जी के नवरात्रों को देखते हुए गोवंश और अन्य आवारा के गले में जो रिफ्लेक्टर युक्त बेल्ट डालने का काम शुरू किया गया है, उससे निश्चित रूप से ही घटनाओं आदि से जानवरों एवं इंसानों का बचाव होगा। उपरोक्त शब्द एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंह माहल ने सेवा परमो धर्म सेक्रेड सोसायटी द्वारा माता चिंतपूर्णी मार्ग पर गोवंश के गले में रिफ्लेक्टर युक्त बेल्ट पहनाने की मुहिम की शुरुआत के अवसर पर कहे। 

इस मौके पर सोसायटी के मुख्य सेवादार एडवोकेट संदीप कुमार ने बताया कि सोसायटी इंसानों के साथ साथ पशुधन को भी बचाने का कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि जब भी कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसमें इंसानों और पशुधन दोनों को चोट पहुंचती है इसलिए सोसायटी की ओर से यह सेवा कार्य शुरू किया गया है। बताया कि पहले चरण में 100 रिफ्लेक्टर युक्त बेल्टें गोवंश के गले में डाली जाएंगी और यह कार्य निरंतरऔर यह कार्य निरंतर चलता रहेगा। 

इस अवसर पर एसपी मनदीप सिंह गिल, एसपी हरविंदर पाल सिंह संधू, डीएसपी जगदीश राज अत्री, डीएसपी गुरप्रीत सिंह, नवीन ग्रोवर, साहिल शर्मा, अमन, रविंदर, जसविंदर, अर्जुन, भोला व सोसायटी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

26
14695 views
  
1 shares